Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो मुर्गियां और एक सांप का बच्चा नजर आ रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि दोनों मुर्गियों ने मिलकर सांप के बच्चे को खा लिया. देखें वायरल वीडियो में क्या आ रहा है नजर.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में दो मुर्गी और एक सांप का बच्चा नजर आ रहा है. वीडियो में सांप फन उठाए नजर आ रहा है जिससे मुर्गियां कुछ देर ठहर जातीं हैं. इसके बाद सांप मौका देखकर भागने की कोशिश करता है. मुर्गियां उसके पीछे दौड़तीं हैं और चोच से हमला कर देतीं हैं. मुर्गी के चोंच से सांप बचने की पूरी कोशिश करता है लेकिन कामयाब नहीं हो पाता. मुर्गियां उसे जमीन पर पटक–पटक कर निवाला बनाने की कोशिश करतीं दिख रहीं हैं. आपस में सांप को खाने के लिए मुर्गियों के बीच लड़ाई भी होती है.
यह भी पढ़ें : Viral Video : दोस्त की जान बचाने के लिए लहरों से भिड़ गया दोस्त, वीडियो देख लोग कर रहे हैं सच्ची दोस्ती की तारीफ