Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक मादा गोरिल्ला और एक नर गोरिल्ला को देखा जा सकता है. दोनों का व्यवहार किसी शादीशुदा जोड़े की तरह नोक-झोंक से भरा हुआ नजर आ रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि चिड़ियाघर में मादा गोरिल्ला जमीन पर लेटी हुई है, जबकि नर गोरिल्ला दीवार से सटकर बैठा हुआ है और उसके पैर दबा रहा है. तभी अचानक नर को शरारत सूझती है और वह मादा के पैर को दांतों से काट लेता है. इससे मादा गुस्सा हो जाती है और पहले उसे एक जोरदार लात मारती है. फिर खड़ी होकर अपने हाथों से उसके सिर पर मारने लगती है.
इस दौरान नर गोरिल्ला कुछ नहीं करता, बस खुद को पिटाई से बचाने की कोशिश करता रहता है. इस अनोखे वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स लिख रहे हैं कि “पति-पत्नी का झगड़ा हर जगह एक जैसा होता है, चाहे वो इंसान हो या जानवर!” इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
Husband and wife relationships are universal. 😂 pic.twitter.com/3B85kKdd5Q
— The Figen (@TheFigen_) June 5, 2025