Viral Video: हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक समूह ने बेकरी शॉप पर हमला किया. दुकान के मालिक के अनुसार, लोगों ने दुकान पर केवल उसके नाम के कारण हमला किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कई सारे लोग हाथों में डंडा लिए दुकान के बाहर खड़े हैं. वे लगातार दुकान के ऊपर लगे नाम के बोर्ड पर, जिस पर कराची लिखा हुआ है, हमला कर रहे हैं.
दुकानदार ने पहले हमला करने वालों को ऐसा करने से रोका, लेकिन जब वे नहीं माने तो दुकानदार ने पुलिस को बुलाया. जिसके बाद पुलिस ने समूह को वहां से हटाया. पुलिस द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक, दुकान के मालिक ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. सिर्फ भविष्य में ऐसा दोबारा न हो, इसकी चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया गया. लेकिन बाद में उन पर पुलिस द्वारा अशांति फैलाने का केस दर्ज किया गया है.
Karachi Bakery in Hyderabad is being vandalised — but for the record, the owners are Rajesh Ramnani and Harish Ramnani! Wish this anger was shown at the border instead. #IndiaPakistanConflict pic.twitter.com/tKDGNVvmi8
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) May 11, 2025
समूह की मांग है कि बेकरी का नाम बदला जाए. उनके नाम बदलने की मांग के पीछे का कारण उन्हें पहलगाम में हाल ही में हुए हमले बताया है. वहीं, दुकानदार के मालिक ने नाम बदलने से इंकार करते हुए कहा है कि उसका परिवार बंटवारे के समय कराची से भारत आया था. इसलिए यह नाम उनके लिए बहुत ही महत्व रखता है.