Viral Video: केरल का एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 आदमी जमीन पर कुत्ते की तरह चल रहे हैं. आदमी के गले में पट्टा बांधा हुआ है. वहीं वीडियो में एक दूसरा व्यक्ति भी नजर आ रहा है, जिसने पट्टे को अपने हाथों में पकड़ रखा है और जमीन पर कुत्ते की तरह चल रहे व्यक्ति को उसकी मदद से खींच रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो केरल की एक प्राइवेट कंपनी का है, जहां एम्प्लोई द्वारा टार्गेट पूरा न करने पर उससे सजा के तौर पर जमीन पर कुत्ते की तरह चलवाया जा रहा है.
टारगेट पूरा न करने वाले कर्मचारियों के साथ अमानवीय व्यवहार गले में पट्टा बांधकर उन्हें कुत्ते की तरह घुटनों के बल चलने के लिए मजबूर किया गया । Labour Department l V. Sivankutty l#Kerela #Kochi #MarketingFirm #viralvideo #RamNavami pic.twitter.com/GdIffVYwnx
— Sanjeev (@sun4shiva) April 6, 2025
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक यह वीडियो एक महीने पहले का है और इसे कंपनी के मैनेजर द्वारा रिकॉर्ड किया गया है. बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे दोनों व्यक्ति कंपनी में ट्रेनी हैं और उनके साथ ऐसा व्यवहार ट्रेनिंग का हिस्सा बोलकर करवाया जा रहा है.
राज्य के श्रम और रोजगार मंत्री का बयान
राज्य के श्रम और रोजगार मंत्री सीवानकुटी ने इस घटना पर बयान देते हुए कहा कि राज्य कर्मचारियों के प्रति इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए घटना को अमानवीय कहा है.
यह भी पढ़े: Viral Video: पत्नी के गहने बिके, बिस्तर बना कार, अब सोशल मीडिया पर वीडियो मचा रहा है बवाल!