Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भैंस का बच्चा शेरों से घिरा हुआ है. वह घबरा कर उनसे दूर भागने की कोशिश करता है, लेकिन तभी शेरों का झुंड उस पर हमला कर देता है. वह खुद को छुड़ाने की बहुत कोशिश करता है, लेकिन शेरों की ताकत के आगे उसका बस नहीं चल पाता है.
भैंस की मां की नजर जैसे ही अपने दर्द से कराहते बच्चे पर पड़ती है, वह दौड़ते हुए उसके पास आती है. वह एक-एक करके सभी शेरों को सिर और पैरों से मार-मारकर अपने बच्चे से दूर करती है और अपने बच्चे को ढाल की तरह घेरकर खड़ी हो जाती है. भूखे शेर बार-बार उसके बच्चे पर हमला करने की कोशिश में लगे रहते हैं.
भैंस की मां भी पीछे हटने के इरादे में नहीं रहती है. वह एक-एक करके सभी को मार-मार कर उन्हें वहां से दूर भगा देती है. इसके बाद वह अपने बच्चे को सहारा देकर उठाती है. बच्चा बेहद डर गया था. वह अपनी मां के पैरों से पूरी तरह से लिपट जाता है. मां भी उसे जीभ से चाट-चाट कर सहलाती हुई शांत करती है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video : 70 साल की महिला ने झट से पकड़ा सांप, गले में लपेटा