Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक छोटी सी बच्ची दो डॉग के साथ घर में खेल रही है. लड़की ने डॉक्टर वाला कपड़ा पहन रखा है, वहीं दोनों डॉग ने मरीजों वाला. वीडियो में नजर आ रहा है कि डॉग बिस्तर पर लेटा हुआ है. लड़की उसका ऑपरेशन करने का एक्टिंग कर रही है.
लड़की खिलौने वाली सर्जिकल टूल्स से डॉग के पेट पर कट करने का एक्टिंग करती है. डॉग भी बच्ची के खेल में पूरा साथ देते हुए दर्द में चिल्लाने का नाटक करता है. जिसके बाद लड़की कपड़ा हटा देती है, जिससे डॉग को उसने ढक कर रखा था. कपड़ा हटते ही उसके अंदर से डॉग का छोटा बच्चा निकलता है. डॉग ऐसी एक्टिंग करता है जैसे उसने अभी-अभी बच्चे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने डॉग और लड़की के इस अनोखे खेल की खूब तारीफ की है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: ठीक से चलो वरना किराया नहीं दूंगा! अजगर को वाहन बनाकर सवारी करता दिखा मेंढक