Viral Video : हरियाणा के एक प्रइवेट यूनिवर्सिटी का एक वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी ने कहा है कि यह लड़कियों के छात्रावास के अंदर कुछ विद्यार्थियों की शरारत का वीडियो है. वीडियो में एक लड़की छात्रावास परिसर में ले जाए जा रहे सूटकेस से बाहर निकलती हुई दिख रही है. सोनीपत में स्थित यूनिवर्सिटी ने कहा कि उसने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में शामिल विद्यार्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उनसे अनुशासन समिति के समक्ष उपस्थित होने को कहा है. रविवार को यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है. देखें वायरल वीडियो
A boy tried sneaking his girlfriend into a boy's hostel in a suitcase.
— Squint Neon (@TheSquind) April 12, 2025
Gets caught.
Location: OP Jindal University pic.twitter.com/Iyo6UPopfg
लड़की सूटकेस में से बाहर निकलती नजर आई
यूनिवर्सिटी ने जोर देकर कहा कि हमने इस मामले में प्रभावी और तत्काल कार्रवाई की है. शुक्रवार को ‘ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी’ के छात्रावास के एक वीडियो क्लिप में दो महिला सुरक्षाकर्मी सूटकेस खोलती हुई दिखाई दे रही हैं. लड़की उसमें से बाहर निकलती नजर आ रही है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा और अटकलें लगने के बाद, यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने रविवार को एक बयान जारी किया. इसमें कहा गया कि वीडियों में कुछ छात्राएं छात्रावास के अंदर अपनी दोस्त के साथ शरारत करती हुई दिख रही हैं. उन्होंने कहा कि छात्राएं उसे एक सूटकेस में बंदकर इधर-उधर घुमा रही थीं.
छात्राओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया
प्रवक्ता ने कहा कि वे महिला छात्रावास के अंदर एक सार्वजनिक क्षेत्र में चले गए, जहां सीसीटीवी कैमरा लगा है, इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने सूटकेस के आसपास संदिग्ध गतिविधि देखी. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी ने इस घटना में प्रभावी और तत्काल कार्रवाई की है. प्रवक्ता ने कहा, “इस घटना में लड़कियों के छात्रावास के अंदर छात्राओं के एक समूह ने शरारत की, जो दुर्भाग्य से सार्वजनिक हो गई.” प्रवक्ता ने कहा, “मामले में शामिल सभी छात्राओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उन्हें अनुशासन समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. भारत के अग्रणी संस्थान के रूप में, ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों की सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेता है.”