Viral video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक लड़का एक बड़ा सा सूटकेश लेकर होस्टल के रूम में जा रहा है. तभी होस्टल की महिला गार्ड उसे रोक लेती है और उसके सामान की जांच करने लगती है. जांच के दौरान सूटकेश से जो निकलता है, उसे देख सभी हैरान रह जाते हैं.
गार्ड ने लड़के को क्यों रोका?
दरअसल, लड़का सूटकेश के अंदर अपनी गर्लफ्रेंड को छुपाकर लेकर जा रहा था. तभी होस्टल की गार्ड को सूटकेश के अंदर से अजीब आवाजें सुनाई देती हैं. वह लड़के को रुकने को बोलती है. महिला गार्ड उससे पूछती है कि अंदर क्या है, जिस पर लड़का डरते हुए कहता है कि इसके अंदर कपड़े और रोजाना इस्तेमाल करने वाले सामान हैं. लेकिन गार्ड को उस पर शक हो गया था. पहले तो वह अपने हाथों से बैग को उठाने की कोशिश करती है, लेकिन बैग का वजन बहुत ज्यादा होने के कारण वह उसे उठा नहीं पाती है, जिससे उसका शक और भी बढ़ जाता है.
A boy tried sneaking his girlfriend into a boy's hostel in a suitcase.
— Squint Neon (@TheSquind) April 12, 2025
Gets caught.
Location: OP Jindal University pic.twitter.com/Iyo6UPopfg
बैग खुलते ही सब रह गए हैरान
महिला गार्ड खुद से बैग सबके सामने खोल देती है. बैग जब खुलता है तो उसके अंदर लड़की बैठी मिलती है. वह इतना डर जाती है कि उसमें बैग से निकलने तक की हिम्मत नहीं रहती है. वीडियो में नजर आ रहा है कि सभी लोग मिलकर उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं, पर लड़की निकलने का नाम नहीं लेती है. इस वीडियो को शेयर किया है @TheSquind नाम के यूजर ने.
यह भी पढ़े: Viral Video: Viral Video: डांसरों का बाप निकला हाथी, लगाए ऐसे ठुमके कि उड़ गए लोगों के होश