Viral video: सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने ईंटों से चप्पल बनाया है और उसे पहनकर सड़क पर घूम रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. सड़क से आ जा रहे लोग उसे बार-बार पलटकर देख रहे हैं. उन्हें देखकर साफ पता चलता है कि उन्होंने पहली बार ऐसा चप्पल देखा है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि व्यक्ति इन अनोखी चप्पलों को पहनकर बड़ी ही आसानी से चल रहा है, मानो वह चप्पल ईंट के नहीं, बल्कि किसी मुलायम और आरामदायक चीज से बनी हुई है. व्यक्ति ने इन अनोखी चप्पलों को ईंट पर चप्पल वाले नीले रंग के फीते को लगाकर बनाया है. उसके चलने का अंदाज देखकर कोई कह नहीं सकता है कि उसके पैरों में भारी-भरकम ईंटें हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखने के बाद खुद को हंसने से रोक नहीं पा रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: अजगर की सवारी करती दिखी बच्ची, वीडियो देखकर कांप जाएगी आत्मा!