Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सड़क पर खड़े होकर खिलौने बेच रहा है. उसके खिलौने बेचने का तरीका इतना अनोखा है कि सड़क पर आ-जा रहे सभी लोग उसकी बातें सुनकर अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति हाथों में खिलौने को लेकर जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहता है, “ले लो ले लो अच्छे खानदान के बच्चे ले लो, कमाकर खिलाएंगे, बुढ़ापे का सहारा बनेंगे.” इसके बाद वह कहता है, “औरत आए तो घर से निकाल देेंगे.” व्यक्ति की यह बात सुन सब हैरानी के साथ उसे देखते हुए हंसने लगते हैं.सोशल मीडिया पर लोगों ने व्यक्ति के इस अनोखे मार्केटिंग स्किल को देखकर हंसते हुए जमकर तारीफ की है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video : गुस्से में आकर लहंगा और ब्लाउज को चाकू से काट डाला, CCTV में कैद हो गई हरकत