Viral Video: सोशल मीडिया पर जिस वायरल वीडियो के बारे में चर्चा हो रही है, उसमें देखा जा सकता है कि शराब खरीदने एक शख्स ठेके पर जाता है, लेकिन जल्दबाजी में उसने दुकान की ग्रिल में ही अपना सिर घुसा लेता है. उसे शराब तो मिल गई, लेकिन उसे लेने के देने पड़ गए. ग्रिल में सिर फंसाये बंदे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर यूजर खूब मजे ले रहे हैं.
‘दारू का चक्कर है बाबू भैया!’
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दुकान की ग्रिल में एक आदमी का सिर फंस गया है. जिसे निकालने के लिए ठेके पर मौजूद लोग लग गए हैं. बंदा खुद से काफी प्रयास करता है, लेकिन सिर बाहर नहीं निकाल पाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाल रंग सर्ट पहने एक दूसरा आदमी ग्रिल को जोर लगाकर फैलाने की कोशिश करता है. मजेदार बात तो ये है कि आदमी का सिर फंसा है, लेकिन उसके हाथ से शराब की बोतल नहीं छूटती है. उसे जोर से पकड़ हुए दिख रहा है. काफी मेहनत के बाद ग्रिल को फैलाकर उसे जाल से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा, उस शख्स ने जल्दबाजी में अपना सिर ग्रिल में फंसा लिया था.
सोशल मीडिया पर आ रहे मजेदार कमेंट्स
शराब के लिए दुकान के ग्रिल में सिर फंसाने वाले वीडियो को सोशल मीडिया में जो भी देख रहा है, वो अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है. सोशल मीडिया पर Khushbu_journo नाम के यूजर ने वीडियो को शेयर किया है. जिसमें उसने अपने पोस्ट में लिखा, “दारू का चक्कर बाबू भैया!’ बंद शराब दुकान की ग्रिल में फंसा शख्स का सिर, वीडियो छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है.” वीडियो को देखकर लोग जमकर मजे ले रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.