Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा रहा है कि एक महिला स्कूटी चलाकर जा रही है. तभी अचानक से एक युवक बाइक चलाते हुए आता है और महिला को परेशान करने के इरादे से स्कूटी के पहिए के पास पैर रखने की कोशिश करता है.
लेकिन स्कूटी की रफ्तार तेज होने के कारण युवक का पैर पहिए के अंदर खिंच जाता है, जिससे स्कूटी वहीं रास्ते पर गिर जाती है. अचानक हुए इस हादसे से महिला पूरी तरह से डर जाती है और जोर-जोर से चिल्लाने लगती है. युवक का पैर बुरी तरह से पहिए के अंदर फंस जाता है, जिससे वह बहुत ज्यादा घायल हो जाता है और दर्द से चिल्लाने लगता है. वीडियो में व्यक्ति को दर्द से कराहते हुए मदद के लिए चिल्लाते सुना जा सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया.