Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स बड़ी मछली को फ्राई करने की तैयारी करता है. मछली के ऊपर मशाला लगाकर बंदा खौलते हुए तेल में डालता है. लेकिन ये क्या जैसे ही बंदा मछली को कढ़ाही में खौलते हुए तेल में डालता है, आग की तेज लपट उठती है. जिससे वो झुलसने से बाल-बाल बच जाता है.
झील में कूदकर बंदे ने बचायी अपनी जान
मछली फ्राई करने वाले शख्स ने झील में कूदकर अपनी जान बचाई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मछली फ्राई करते समय जब अचानक आग की लपट उठती है, तो बंदा बिना देर किए पानी में छलांग लगा देता है. जिससे उसकी जान बच गई. पानी से निकलने के बाद शख्स अपने शरीर को दिखा रहा है और कह रहा है कि आग से उसके शरीर बूरी तरह से झुलस गया है.
वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़
वायरल वीडियो को ronielsouza21 नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है. अब तक 1.7 मिलियन लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, भगवान की कृपा है कि वहां पर पानी था.