24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: सिर बना शतरंज का मैदान, बाल बने मोहरे, वायरल वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स ने अपने सिर पर बालों की मदद से शतरंज का मैदान बना लिया है. इसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. आप भी देखिए इस वायरल वीडियो को.

Viral Video: आमतौर पर कई लोगों को अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट कर तरह-तरह के हेयर स्टाइल बनाना बेहद पसंद होता है. कहा जाता है कि अच्छे, घने बाल इंसान की सुंदरता को बढ़ाते हैं, और यदि अच्छे बालों के साथ कोई अच्छा हेयर स्टाइल बना ले, तब तो उसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाता हैं. ऐसे ही एक अनोखे हेयरस्टाइल से जुड़ा वीडियो सामने आया है.

व्यक्ति ने सिर पर बनाया चैस बोर्ड

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति सैलून में बैठा हुआ है. उसके पास ही एक व्यक्ति खड़ा है, जो उसके बाल बना रहा है. बाल बनाने का उसका तरीका इतना अनोखा है कि शायद ही किसी ने कभी ऐसा कुछ देखा होगा. वह व्यक्ति, हेयरस्टाइल करवाने आए शख्स के बालों को पहले दो अलग-अलग रंगों  काला और गोल्डन रंग से रंगता है. इसके बाद वह एक-एक करके बालों को पकड़कर उन्हें चैस (शतरंज) के हाथी-घोड़े का आकार देने लगता है. कुछ ही देर में वह व्यक्ति के सिर पर पूरा चैस बोर्ड बना देता है.

व्यक्ति को हुआ अपने हेयरस्टाइल से प्यार

शख्स को अपना यह अनोखा हेयरस्टाइल बेहद पसंद आता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हेयर स्टाइल बन जाने के बाद शख्स बार-बार अपने बालों को छूकर मुस्कुराते हुए आइने की ओर देखता है. आप भी देखिए इस अनोखे वीडियो को.

यह भी पढ़े: Video : बंकर से बाहर आए अयातुल्ला अली खामेनेई, वीडियो में देखें अब कैसे नजर आ रहे हैं ईरान के सर्वोच्च नेता

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel