Viral Video : नाग पंचमी के दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव की भक्ति में डूबे लोग भक्ति के अलग-अलग रूप वीडियो में देख रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में एक बंदर एक फन फैलाए नाग के सामने सिर झुकाता नजर आ रहा है. यह दृश्य देख लोग हैरान हैं और इसे शिवभक्ति का प्रतीक मान रहे हैं. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पा रही है. देखें वायरल वीडियो आप भी.
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि बंदर नाग को देखते ही सिर झुकाकर प्रमाण करता है और उसे आराम से उठाकर कंधे पर रख लेता है. फिर नाग उसके गले में लिपट जाता है. दोनों शांत रहते हैं और एक-दूसरे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते. वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है “जय भोलेनाथ, जय बजरंगबली”.