Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बहुत ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक छोटी सी बच्ची मुँह में बहुत सारे बिस्किट लेकर खिड़की की ग्रिल से लटक रही है. वहीं, बिस्तर पर एक बंदर बैठा हुआ है, जिसके मुँह में भी कई बिस्किट हैं. वीडियो देखकर साफ समझ आ रहा है कि बच्ची बंदर के डर से खिड़की पर चढ़ गई है.
बच्ची बंदर को देख ही रही होती है कि पीछे से एक और बंदर दौड़ते हुए आता है और खिड़की पर चढ़ जाता है. वह बंदर बच्ची के मुँह से बिस्किट छीनकर वहाँ से भाग जाता है. बेचारी बच्ची डर के मारे चुपचाप वहीं की वहीं खड़ी रह जाती है. न तो वह चिल्लाती है और न ही बंदर को कुछ कहती है. इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर हंसी से लोटपोट हो रहे हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: महिला के बालों से खेल रहा था गोरिल्ला, पत्नी ने रंगे हाथों पकड़कर कर दी धुनाई