Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक कुत्ता म्यूजिशियन की भूमिका में नजर आ रहा है. डॉगी बड़े मजे में पियोना बजाता दिख रहा है. उसके आस-पास बड़ी संख्या में लोग दिख रहे हैं, जो डॉगी को पियानो बजाते देख रहे हैं और आनंद उठा रहे हैं. डॉगी भी बिना किसी की परवाह किए, पियानो बजाने में लगा है. डॉगी एक पारंगत म्यूजिशियन की तरह पियानो बजाता दिख रहा है.
म्यूजिशियन डॉगी का वीडियो बनाते दिख रहे लोग
वायरल वीडियो में देख सकते हैं, डॉगी पियानो बजाने में मग्न है और अगल-बगल मौजूद लोग उसका वीडियो बनाने जुटे हैं. म्यूजिशियन डॉगी को देखकर लोग हैरान भी हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: कुत्ता निकला रॉकस्टार, ड्रम बजाकर जीता लोगों का दिल, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर आ रहे मजेदार कमेंट्स
इंस्टाग्राम पर Middle Pets नाम के यूजर ने म्यूजिशियन डॉगी का वीडियो शेयर किया है. उस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देख लिया है और उसपर कमेंट्स भी कर रहे हैं.