Viral Video: भूख सभी को लगती है… फिर वो इंसान हो या जानवर. ऐसे में पेट खाली हो और सामने पसंदीदा चीज दिख जाए तो क्या कहने. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि महावत के साथ एक हाथी और उसका बच्चा जा रहे हैं. अचानक से बेबी हाथी को एक दुकान में तरबूज दिख जाता है. गर्मी का दिन, प्यास और भूख में तरबूज दिखा तो बेबी हाथी का बच्चा शायद खुद को रोक नहीं पाया. बेबी हाथी अनायास ही सड़क से मुड़कर तरबूज वाले के पास जा पहुंचा.
फल वाली महिला ने दिखाई दरियादिली
वीडियो में दिख रहा है कि बेबी हाथी तरबूज देखकर खुद को रोक नहीं पाया. वो दुकान की ओर जैसे खिंचा चला गया. बेबी हाथी को देखकर महिला ने तरबूज काटकर उसे खिलाया, इसी दौरान बेबी हाथी की मां भी वहां आ गई, महिला ने उसे भी तरबूज खिलाया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स ने महिला की दरियादिली की जमकर सराहना की है. साथ ही बेबी हाथी के क्यूटनेस की भी जमकर प्रशंसा हो रही है. सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने वीडियो देखकर इसे सराहा है.
दिल को छू लेने वाला वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अब तक 30 लाख लोगों ने देख लिया है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को लोगों ने जमकर लाइक और शेयर किया है. इसके कैप्शन पर लिखा है ‘बेबी हाथी तरबूज मांग रहा है.’
कई यूजर्स ने किया कमेंट
इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा ‘यह बहुत अच्छा है.’ कुछ यूजर्स ने वीडियो को अमेजिंग कहा है. एक यूजर ने लिखा ‘ऐसा लगता है कि यह तरबूज कहीं से भी पर्याप्त नहीं है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘नन्हा हाथी कितना प्यारा है.’ सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर हजारों कमेंट आ रहे हैं.