Viral Video: बच्चों का पहला कदम लेना बेहद अहम होता है, चाहे वह इंसानों का हो या जानवरों का. लड़खड़ाते हुए धीरे-धीरे बच्चे आखिर में अपने पैरों पर खड़े होना और चलना सीख जाते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में भी हाथी के बच्चे के जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव का नजारा कैद हुआ है. वीडियो में हाथी का बच्चा अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है. वह लड़खड़ा रहा है, पर उसकी मां उसे अपनी सूंड से सहारा देती हुई दिख रही है. वह उसके पैरों को अपनी सूंड से सीधा कर कर उसे खड़े होने में मदद कर रही है. बच्चे और मां के बीच के इस रिश्ते को देखकर आपका भी मन खुश हो जाएगा.
हाथी के बच्चे चलना कब सीखते है ?
हाथी के बच्चे जन्म के कुछ मिनटों बाद ही अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश करने लगते हैं. शुरुआत में वे काफी लड़खड़ाते हैं और बार-बार गिर जाते हैं. हाथी अपने बच्चे को कभी धक्का देकर तो कभी सूंड से सहारा देकर खड़े होने में मदद करती है. धीरे-धीरे कोशिश करते हुए हाथी के बच्चे अपने पैरों पर खड़े होकर चलना शुरू कर देते हैं.
लोग कर रहे हैं वीडियो को पसंद
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं. व्यूअर्स कमेंट सेक्शन में लिखकर मादा हाथी को बहुत बधाई दे रहे हैं. साथ ही बच्चे को बहुत क्यूट बता रहे हैं. लोगों ने कमेंट में यह भी लिखा है कि हाथी की ममता और उसका बच्चे के साथ का रिश्ता बहुत अद्भुत है. इस वीडियो को लगभग 6 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
हाथियों की सुरक्षा जरूरी
वीडियो कैप्शन में गौर करने वाली बात लिखी है. यूजर ने लिखा है कि हाथी खतरे में हैं. हैबिटैट लॉस, हंटिंग और पोचिंग की वजह से उनकी संख्या दिन पर दिन घटती जा रही है. इसलिए इस विषय पर गौर करना जरूरी है.