Viral Video: हमने अक्सर यह सुना है कि बिल्लियों को “बिल्ली मौसी” बोला जाता है. उनके फुर्तीले अंदाज और बचाव की तकनीक ने हमेशा से यह साबित भी किया है कि उन्हें यह दर्जा क्यों मिला है. इस वीडियो को देखकर आपको भी इस बात पर भरोसा हो जाएगा. वीडियो में एक बिल्ली दीवार पर चढ़ने की कोशिश करते हुए नजर आ रही है. फिर जैसे ही उसे दीवार पर अच्छी पकड़ मिल जाती है, वह फटाफट कब ऊपर पहुंच जाती है, यह पता ही नहीं चलता. इस वीडियो को देखने के बाद आपको जरूर स्पाइडर मैन की याद आ जाएगी. इस वीडियो के कैप्शन में बिल्ली को एक बेहतरीन रॉक क्लाइंबर बताया जा रहा है.
यह बिल्ली नहीं “स्पाइडरकैट” है
व्यूअर्स कमेंट सेक्शन में बिल्ली को “स्पाइडरकैट” का नाम दे रहे हैं. उसके इस दीवार चढ़ने के अंदाज ने सबको हैरान कर दिया है. हालांकि बिल्लियां अक्सर पेड़ों पर चढ़ते हुए और लंबी-लंबी छलांगे मारते हुए देखी जाती हैं, पर इस वीडियो में कुछ अलग ही बात है. एक ने कमेंट में लिखा है कि बिल्ली को देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह सीढ़ियां चढ़ रही हो. बिल्ली के इस टैलेंट की तारीफ करते हुए लोग लिख रहे हैं कि बस इस बिल्ली को स्पाइडर मैन के कॉस्ट्यूम की जरूरत है. इस वीडियो को लाखों में व्यूज और लाइक्स मिले हैं.