Viral Video: ऐसा कहा जाता है कि छोटे बच्चे भगवान का रूप होते हैं. बच्चों का भोलापन अक्सर हमारा दिल जीत लेता है. सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक मासूम बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बहुत खुश होकर ड्रम बजाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में दादी तुलसी की पूजा करती हुई दिख रही है और बच्चा अपनी ओर से भक्ति दिखाते हुए बड़े दिलचस्पी से ड्रम बजा रहा है. वीडियो में दादी माँ भी मुस्कुराते हुए नजर आ रही है. भगवान की ऐसी पूजा देख आपका भी दिन बन जाएगा.
व्यूअर्स ने लिखा- पूजा सफल हुई
वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने बच्चे के लिए खूब प्यार बरसाए है. एक व्यूअर ने कमेंट कर लिखा है, “अब यह पूजा सफल हुई.” लोग यह भी लिख रहे हैं कि इस वीडियो में बच्चा खुश, दादी माँ खुश और प्रभु भी खुश. यह वीडियो कुछ दिनों में ही सोशल मीडिया पर लोकप्रिय बन गया है. व्यूज के मामले में तो इस वीडियो ने 7 मिलियन के आंकड़े को पार कर दिया है, जबकि वीडियो को 5 लाख से ऊपर लाइक्स मिले हैं.