Viral Video: जानवर प्यार का भूखा होता है. जो कोई भी उन्हें प्यार करता है उन्हीं के इर्द गिर्द उनकी दुनिया बस जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बेबी एलीफेंट भागकर अपने केयरटेकर के पास आता है और उसकी गोद में बैठ जाता है. यह शख्स भी उस हाथी को अपने बच्चे की तरह अपनी गोद में बैठा लेता है. फिर उसे अपने बगल में सुला लेता है. हाथी का नन्हा बच्चा भी उसके बगल में बड़े आराम से लेट जाता है. बगल में उस हाथी की मां भी खड़ी है, जो दोनों के बीच के प्यार भरे बॉन्डिंग को देखकर गदगद है.
केयरटेकर के बिना नहीं रह सकता है बेबी हाथी
इस नन्हे हाथी की दुनिया उसका यह केयर टेकर है. वीडियो में दिख रहा है कि नन्हा हाथी को जब नींद आ रही होती है तो वो भागकर अपने केयरटेकर के पास चला आता है, और उसी की गोद में सिर रखकर लेट गया है. इस शख्स को भी हाथी के नन्हे बच्चे से बहुत लगाव है उसने भी इस नन्हे को अपने साथ सुला लिया. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह थपकी लगाकर वो शख्स हाथी को सुला रहा है. शख्स ने चादर से ढंककर उस नन्हे हाथी को सुला दिया है. हाथी का मासूम बच्चा भी आंखें बंद कर नींद से सो गया है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 75000 लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो देखकर इसे लाइक और शेयर किया है. कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘जानवर सच्चा मित्र होता है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘क्या ही बढ़िया रिश्ता है! हाथी तो बड़े पिल्ले लगते हैं. कई यूजर ने इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. लोगों को हाथी के नन्हे बच्चे बच्चे का क्यूट वीडियो खूब पसंद आ रहा है.’