Viral Video: दो की लड़ाई में अक्सर तीसरा फायदा उठा लेता है. कहीं-कहीं यह कहावत बिल्कुल सही बैठ जाती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक चीते ने हिरण का शिकार किया है. इसी बीच वहां एक हाइना आ जाता है. हाइना को देखकर चीता डरकर वहां से हट जाता है. इधर हाइना हिरण की दावत उड़ाने के लिए उसके पास पहुंचा. कहानी में यहां से ऐसे ट्विस्ट होता है कि चीता और हाइना दोनों हाथ मलते रह जाते है. दरअसल हिरण को खाने से पहले हाइना चीते को दूर खदेड़ने के इरादे से उसके पास पहुंच जाता है. इसी अवसर का लाभ उठाकर अचेत पड़ा हिरण अचानक से उठ खड़ा होता है. देखते ही ही देखते हिरण दोनों की पहुंच से दूर भाग खड़ा होता है.
अचेत पड़ा हिरण उठकर भाग खड़ा हुआ
वीडियो में दिख रहा है कि हिरण अचेत पड़ा हुआ है. उसके हाथ-पैर बिल्कुल सीधे, किसी मुर्दे की तरह कड़े लग रहे थे, लेकिन जैसे ही हाइना चीते को दूर भगाने उसके पास गया, हिरण उठकर खड़ा हो गया और तेजी से भाग गया. चीता और हाइना कुछ समझ पाते इससे पहले हिरण सरपट दौड़ता हुआ वहीं से निकल गया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया गया. कई लोगों ने लाइक और शेयर किया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है.
सरपट भागा हिरण
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक साढ़े 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने इसपर कमेंट भी किया है. वीडियो को 9 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. एक यूजर ने लिखा ‘बेचारा हिरण सच में हार मान चुका था और बस किस्मत को स्वीकार करके पेट से खाया जाने वाला था.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘क्या दौड़ है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘लकड़बग्घा बेवकूफ निकला.’ इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट आ रहा है. कुछ यूजर्स ने अन्य वीडियो और इमोजी डालकर भी अपना रिएक्शन जाहिर किया है.