Viral Video: बाज को यूं ही नहीं पक्षियों का राजा कहा जाता है. इसके कारनामे देखकर कोई भी अचरज में पड़ सकता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो एक बड़ा सा बाज है, जो एक बड़ी सी हड्डी को निगल जाता है. वीडियो देखकर भी यकीन नहीं हो पाएगा की एक पक्षी इतनी बड़ी और मोटी हड्डी को इतनी आसानी से निगल सकता है.
पक्षी निगल गया बड़ी सी हड्डी
सोशल मीडिया पर जो वीडियो ट्रेंड कर रही है, उसमें दिख रहा है कि एक शख्स के हाथ में एक बड़ा सा बाज बैठा है. वो शख्स बाज के सामने हड्डी रख देता है, फिर देखते ही देखते बाज ने हड़्डी को अपनी चोंच से पकड़ लिया और उसे साबुत ही निगल लिया. वीडियो देखकर भी यकीन करना किसी के लिए भी मुश्किल है कि बाज ने पूरी हड्डी निगल ली.
सोशल मीडिया पर हो रहा वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘रुको, क्या उसने पूरी हड्डी निगल ली?’
कई लोगों ने किया कमेंट
इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘यह हड्डी को कैसे पचाएगा.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘मुझे भी हड्डी निगलने का हुनर सीखना चाहिए. मैं हमेशा सीधा चलूंगा.’एक अन्य यूजर ने लिखा ‘जब आप इतने भूखे होते हैं कि चबाने की जहमत नहीं उठा पाते, तो आप सीधे “संपूर्ण भोजन” की रणनीति अपना लेते हैं.’ इस वीडियो पर ऐसे ही कई और कमेंट आ रहे हैं. कुछ लोगों ने इमोजी बनाकर भी अपना रिएक्शन दिया है.