Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की तेज बहाव वाली नदी के किनारे है. नदी किनारे लोहे की बनी रेलिंग पर वो खड़ी है. ऊपर छत पर कई सारे चेन लटक रहे हैं, उन्ही चेन पकड़े वो खड़ी है. इसी दौरान वो एक जंजीर से दूसरी जंजीर को पकड़ने की कोशिश करती है. इस कोशिश में वो दूसरी वाली जंजीर को तो नहीं पकड़ सकी बल्कि असंतुलित होकर तेज बहाव वाले पानी में जा गिरी. हालांकि वहीं पास में खड़े एक शख्स ने उसे किसी तरह बचाया और पानी से निकाला.
मोगली बनने की कोशिश कर रही थी लड़की
वीडियो में दिख रहा है कि लड़की मोगली बनने की कोशिश कर रही है. वो एक चेन से दूसरी चेन पकड़ने के चक्कर में औंधे मुंह पानी में जा गिरी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. जिस नदी में लड़की गिरी उसका बहाव काफी तेज था, ऐसे में वो पानी में बहकर काफी दूर निकल सकती थी, लेकिन वहां मौजूद एक शख्स ने उसे बचा लिया. इस वीडियो को @gharkekalesh के आईडी से शेयर किया है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अब तक 2 लाख 13 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर लाइक और शेयर किया है. कईयों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘ऐसा लगता है कि वो मोगली के साथ डेट पर जाना चाहती है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘रील बनव रही थी कि बहती हुई लड़की को आदमी ने जान पर खेलकर बचाया.’ एक अन्य यूजर ने कविता अंदाज में लिखा ‘पापा की परी उड़ न सकी.. पानी में गिरी, डूबने लगी.’ इस वीडियो पर सोशल मीडिया एक एक से बढ़कर एक कमेंट आ रहे हैं.