Viral Video: सोशल मीडिया पर एक घोड़े का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में दिख रहा है कि एक घोटा कमरे के अंदर आ गया है और वो टेबल पर चढ़ा हुआ है. उसके दोनों अगले पैर एक कबड में है. इसके बाद घोड़ा असंतुलित होकर गिर गया. इसके बाद वीडियो में दिख रहा है कि एक घोड़ा दौड़ते-दौड़ते पीछे की ओर मुड़ा जाता है जिससे असंतुलित होकर वो जमीन में गिर गया. एक अन्य सीन में दिख रहा है घोड़ा एक शख्स की नकल उतार रहा है. उसी के जैसा अपना सिर हिला रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
घोड़ों की मस्ती का वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है. इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसके कैप्शन पर लिखा है ‘घोड़े हमेशा ऐसे व्यवहार करते हैं जैसे पशु चिकित्सक मुफ्त है.’ कई लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है.
लोगों ने दी जमकर प्रतिक्रिया
वीडियो को देखकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.एक यूजर ने लिखा ‘अविश्वसनीय जीव.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘घोड़े निश्चित रूप से जानते हैं कि कैसे पोज देना है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘फनी वीडियो.’ कई और यूजर्स ने इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.