Viral Video: आठ भुजाओं वाले ऑक्टोपस की पकड़ बहुत मजबूत होती है. ताकतवर ऑक्टोपस की पकड़ से निकलना काफी मुश्किल है. ऐसे में अगर किसी से ऑक्टोपस को खतरा महसूस होता है तो वो तुरंत अपने बचाव में आ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स पानी के अंदर जाकर एक ऑक्टोपस को पकड़ लेता है. अपने को बचाने के लिए ऑक्टोपस उस शख्स के हाथ और कंधे को जकड़ लेता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘ऑक्टोपस अपने आप को किसी के द्वारा छेड़छाड़ किये जाने से बचाता है.’
शख्स से शरीर से लिपट गया ऑक्टोपस
वीडियो में दिख रहा है कि पानी के अंदर उस शख्स के मुंह और गर्दन पर ऑक्टोपस अपनी पकड़ बना लिया है. इससे पानी के अंदर उस शख्स को घुटन महसूस होने लगी. इसके बाद शख्स पानी के बाहर आ गया. शख्स पानी से बाहर आकर गहरी और लंबी सांसे ले रहा है. उसे खांसी भी आने लगी. पानी की गहराई कम थी इस कारण शख्स तुरंत ऊपर आ गया, अगर पानी की गहराई ज्यादा होती हो यह बड़ा खतरा साबित हो सकता था.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे एक्स के प्लेटफार्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को दो लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘ऑक्टोपस की पकड़ काफी मजबूत होती है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘वीडियो में दिख रहा है कि कैसे ऑक्टोपस अपना बचाव करता है.’