Viral Video: सोशल मीडिया पर रील बनाना युवाओं का क्रेज बनता जा रहा है. लीग से हटकर रील बनाने के चक्कर में कई बार युवा अपनी जान को ही खतरे में डाल दे रहे हैं. हाल के दिनों में एक हल्दी वाला ड्रेंड वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, उसी के चक्कर में एक युवक भी कुछ नया करने तालाब के किनारे पहुंच गया. लेकिन, यहां जो हुआ उसके बाद उसे सिर पर पैर रखकर भागना पड़ा. ट्रेंड फॉलो करने के चक्कर में युवक की जान पर बात आ गई. यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. यह सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हुआ है.
थोड़ी देर और होती तो जान पर बन आती!
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक तालाब में पहुंचकर अपनी रील को शूट कर रहा है. वो तालाब में एक बड़े चम्मच से हल्दी डाल रहा है. इसी दौरान पानी के अंदर से एक जहरीला सांप बाहर आकर सीधा उसपर हमला कर दिया. यह देख युवक की सांस ही अटक गई. सिर पर पैर रखकर वो तालाब से भाग. सांप से हमले से डरकर भागने के चक्कर में उसकी धोती भी खुल गई, लेकिन उसकी परवाह न करते हुए वो वहां से गिरते पड़ते किसी तरह भागा.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर sanu_ansari1222 के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं, और लाइक किया है. कई यूजर्स ने इसपर कमेंट भी किया है. कई यूजर्स ने इमोजी बनाकर वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने वीडियो देखकर इसपर हंसने वाला इमोजी भी लगाया है.