Viral Video: जीव जीवस्य भोजनम्… जंगली जानवरों में तो यह नियम पूरी तरह से लागू होता है. यहां हर एक जीव दूसरे जानवर का शिकार है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक काले रंग का कोबरा एक छोटे से सांप को अपना निवाला बना लिया. छोटे सांप ने बचने की कई कोशिश की, लेकिन काले वाले सांप ने देखते ही देखते उसे पूरा चट कर दिया. सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कोबरा ने सांप को जिंदा निगल लिया
वीडियो में दिख रहा है कि काले रंग के कोबरा ने गेहुंआ रंग के छोटे सांप को जिंदा निगल लिया. काले वाले सांप ने उसे पूंछ की तरफ से खाना शुरू किया और कुछ ही पलों में उसे पूरी तरह निगल लिया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जंगल की एक झाड़ वाले इलाके में छोटा सांप छिपा हुआ था. इसी दौरान एक बड़े से कोबरा ने उसे पकड़ लिया और जिंदा ही निगल लिया.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है यह सांप को सांप के द्वारा खाने वाली दुनिया है. 46 सेकंड के वीडियो में दिख भी यही रहा है कि कैसे एक बड़े सांप ने छोटे सांप को जिंदा निगल लिया.
कई यूजर्स ने किया कमेंट
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘मुझे सांप खाने वाला सांप कहां मिलेगा?’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘पृथ्वी पर सबसे घृणित प्राणी. कोई आश्चर्य नहीं कि शैतान को सर्प कहा जाता है.’ इस वीडियो में कई लोगों ने कमेंट किया है. कुछ यूजर्स इसे कुदरत का नियम बता रहे हैं, तो कई लोगों ने छोटे सांप के प्रति संवेदना जताई है.