Viral Video: जानवर इंसानों की तरह समझदार नहीं होते. लेकिन, कभी-कभी वो भी ऐसी चतुराई दिखा देते हैं कि इंसान भी सोच में पड़ जाते हैं. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दो घोड़े मैदान में घास चर रहे हैं. लेकिन उनमें से एक छोड़े के मुंह पर कैप लगा दिया गया है जिससे वो घास नहीं खा पा रहा है. काफी कोशिश के बाद भी वह घोड़ा कैप को अपने मुंह से हटाने में नाकामयाब रहता है. इसके बाद दूसरे घोड़े ने समझदारी दिखाते हुए उसकी समस्या पलभर में खत्म कर दी. सोशल मीडिया पर घोड़े की समझदारी वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
घोड़े की समझदारी बना रही है कायल
सोशल मीडिया में घोड़े की समझदारी वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि भूख से बेचैन घोड़ा मुंह में कैप बंधे होने के कारण घास खाने में लाचार है. वो पहले कोशिश करता है कि वो खुद कैप को हटा दे, लेकिन काफी कोशिश के बाद भी उसके मुंह से कैप नहीं निकल पाया. काफी हाथ-पैर पटकने के बाद भी वो अपने मुंह का कैप नहीं हटा पाया. इसके बाद वो अपना सिर दूसरे घोड़े के आगे कर देता है, और देखते ही देखते दूसरा घोड़ा उसके मुंह पर बंधे कैप को अपने दांतों से हटा देता है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है ‘घोड़ा अपना थूथन हटाने में मदद मांगता है ताकि वह घास खा सके.’ इस वीडियो को अब तक 18 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक और शेयर किया है. ढेर सार इसपर कमेंट भी आए हैं.
दूसरा घोड़ा निकला बेहद समझदार
इस वीडियो पर सोशल मीडिया में कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कई यूजर्स ने घोड़े को समझदारी की तारीफ की है. एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा की इंसानों के लिए घोड़ा सबसे वफादारों में एक हैंट. कई यूजर्स ने अमेजिंग लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जताई है. एक और यूजर ने लिखा ‘बहुत अच्छा, दूसरा घोड़ा बहुत समझदार है.’