Viral Video: सोशल मीडिया अब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जहां बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के वीडियोज चर्चा में रहते हैं. कभी कोई अपना टैलेंट दिखा रहा होता है, तो कभी कोई अपनी अजीबो-गरीब हरकतों से व्यूअर्स का मनोरंजन कर रहा होता है. सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे भी वीडियो मिल जाते हैं जो आम तौर पर देखने को नहीं मिलते. ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बूढ़ी औरत ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आ रही है. उनके ट्रैक्टर चलाने के अंदाज को देख ऐसा लगेगा मानो उन्हें बरसों का अनुभव हो. इस वीडियो को देख आपको भी यकीन हो जाएगा कि उम्र आपके अंदर के हौसले को नहीं दबा सकता.
वीडियो का संदेश
वीडियो में यह जिक्र किया गया है कि उम्र का होना नहीं, हौसले का जिंदा होना जरूरी है. इसके साथ यह वीडियो हमें यह संदेश दे रही है कि कुछ सीखने और करने की कोई उम्र तय नहीं होती है. व्यूअर्स भी इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं. कमेंट कर लोग लिख रहे हैं कि दादी ने अच्छे-अच्छे को पीछे छोड़ दिया है. दादी के साथ-साथ वीडियो बनाने वाले की भी तारीफ करनी पड़ेगी. वीडियो के शूट करने के स्टाइल और बैकग्राउंड म्यूजिक ने इस वीडियो को और भी इंटरेस्टिंग बना दिया है. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस वीडियो को लगभग 19 मिलियन लोगों ने देख लिया है. साथ ही इसे 4 लाख से ऊपर लाइक्स भी मिले हैं.