Viral Video: बच्चे तो बच्चे होते हैं फिर वो इंसान के हों या जंगली जानवरों के. उनकी हरकतें हमेशा से हंसाने वाली होती है. नन्हें बच्चों की शैतानी भरी मासूम हरकतें दिल को खुश कर देती है. ऐसा ही शरारत भरा नन्हें हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक नन्हा हाथी एक शख्स की पीठ पर बैठने की कोशिश कर रहा है. शख्स भी हाथी को अपनी पीठ पर उठाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन काफी वजन होने के कारण ऐसा हो नहीं पा रहा है.
दिल जीत लेगी नन्हे हाथी की हरकत
वीडियो में दिख रहा है कि एक नन्हा हाथी अपनी सूंड को शख्स की गर्दन पर लपेटकर अपने आगे के दोनों पैर शख्स की कमर में फंसा कर उसकी पीठ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. शख्स हाथी के थोड़े वजन से ही लड़खड़ाने लगा. लेकिन हाथी का बच्चा बार-बार उसकी पीठ पर बैठने की कोशिश कर रहा था. नन्हा हाथी शख्स की पीठ पर पिठईया आने को बेताब नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों ने नन्हे हाथी की शरारत को खूब पसंद किया है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया है. यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इसे लाखों लोगों ने पसंद किया है. अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को देख लिया है. कई यूजर्स ने नन्हे हाथी की शरारत पर ढेरों कमेंट किया है. एक शख्स ने लिखा ‘कम से कम उसकी मां उसे उठा सकती है.’ एक अन्य शख्स ने लिखा ‘बच्चे हर हाल में बच्चे होते हैं उनकी साइज से कोई फर्क नहीं पड़ता.’ एक और शख्स ने लिखा ‘वो हाथी सोच रहा होगा कि वो बिल्ली की तरह हल्का है.’