Viral Video: जंगल में जिसकी लाठी उसकी भैंस वाला कानून चलता है. यहां जब भी दो खूंखार और शिकारी जानवर आपस में मिलते हैं तो खूनी जंग निश्चित होती है. लेकिन कुछ जगहों पर ऐसा अपवाद भी देखने को मिलता है जब दो जानवर आपस में लड़ने की बयाए एक दूसरे के दोस्त बन जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ब्लैक पैंथर और जगुआर में पटका-पटकी
वीडियो में दिख रहा है कि ब्लैक पैंथर और जगुआर आपस में पटका-पटकी कर रहे हैं. दोनों एक दूसरे से भिड़े हुए हैं. हालांकि वीडियो देखने से साफ हो जा रहा है कि फाइटिंग दोस्ताना है, और दोनों एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं. जंगल के दो खूंखार शिकारी होने के बावजूद दोनों का आपस में बहुत दोस्ताना रवैया है. यूजर्स को ब्लैक पैंथर और जगुआर के बीच की बॉन्डिंग काफी पसंद आई है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है. इसे सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर @leandro_silveira_iop के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने वीडियो को देखकर इस पर कमेंट किया है. कई यूजर्स ने इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दिया है.