Viral Video: राजस्थान की लोकप्रिय कठपुतली कला आज के समय में बहुत कम देखने को मिलती है. सोशल मीडिया के दौर में यह कला फीकी पड़ गई है. पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक आदमी समुद्र के किनारे पर इसी कला का प्रदर्शन करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहे प्रदर्शन से ऐसा लगेगा कि यह पुरानी कला का मॉडर्न वर्शन है. इस वीडियो में आदमी लड़का-लड़की के कठपुतलियों को ठुमके लगवाते हुए नचाता हुआ नजर आ रहा है. लोग भीड़ लगाए इस नाटक का आनंद ले रहे हैं और आदमी को उसके टैलेंट से खुश होकर पैसे भी दे रहे हैं.
यह होता है रियल टैलेंट!
कमेंट सेक्शन में लोगों ने वीडियो में दिख रहे आदमी को बहुत टैलेंटेड बताया है. व्यूअर्स लिख रहे हैं कि इस आदमी के पास जबरदस्त कला है. एक यूजर ने तो यह भी लिखा है कि यह होता है रियल टैलेंट. कठपुतलियों के इस नाटक को बीच पर मौजूद लोगों ने देखा ही है, पर उनके अलावा सोशल मीडिया पर इसे लगभग 4 मिलियन लोगों ने देख लिया है. केवल देखा ही नहीं, बल्कि लाइक भी किया है. लोगों के इस प्यार की वजह से लाइक्स की संख्या 2 लाख के ऊपर पहुंच गई है.