Viral Video: बाज अपना ठिकाना अक्सर ऊंचे पहाड़ों की दरारों में बनाता है, ताकि उसके अंडे अन्य जानवरों और पक्षियों से सुरक्षित रहे. हालांकि कभी-कभी कोई जंगली जानवर खासकर लोमड़ी उसके ठिकाने तक पहुंच जाती है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अपने अंडों के साथ एक बाज अपने घर में आराम कर रहा है. इसी दौरान एक लोमड़ी वहां पहुंच जाती है. कुछ देर बाद को देखने के बाद वहां से वो निकल गई.
बाज के घर में आया घुसपैठिया
वीडियो में दिख रहा है कि बाज के घर लोमड़ी के रूप में एक घुसपैठिया घुस आया है. वो एक कोने में खड़े होकर बाज को देख रहा है. वहीं घुसपैठिए से बेखबर बाज अपने अंडे को से रहा है. लोमड़ी शायद बाज के अंडे को खाने के इरादे से वहां आई थी, लेकिन बाज के रहते उसकी हिम्मत नहीं हुई कि वो अंडे को हाथ लगाए. वीडियो में दिख रहा है कि लोमड़ी एक कोने में खड़े होकर कुछ देर इंतजार करता है फिर वहां से चला जाता है. उसके जाने के दौरान जो आहट होती है उससे बाज चौंककर उठ जाता है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक करीब 30 लाख लोगों ने देख लिया है. 28 सेकंड के वीडियो के कैप्शन पर लिखा है कैसे एक लोमड़ी बाज के घोसले तक पहुंच गई. वीडियो को कई लोगों ने लाइक और शेयर किया है.
वीडियो में कमेंट्स की बाढ़
इस वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर्स ने लिख ‘लोमड़ी खुशकिस्मत थी कि चील को तब तक पता नहीं चला जब तक वह चली नहीं गई. नहीं तो बिस्तर पर ही नाश्ता कर रहे होते.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘जब आप बाज के बच्चे या उसके घोंसले को छूने की कोशिश करते हैं तो वो बहुत खतरनाक हो जाती है. एक और यूजर ने लिखा ‘उस लोमड़ी ने एक ऐसी गलती की जिसका असर उसके शेष छोटे जीवन पर पड़ेगा.’