Viral Video : मध्य प्रदेश के रतलाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें दावा किया जा रहा है कि एक मरीज ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस वीडियो को H̤🅰️ⱤVÉÈ@Entidoto नाम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा–डॉक्टर्स ने मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती किया. फ़ैमिली वालो को बोला के तुम्हारा भाई कोमा में चला गया है और हॉस्पिटल वाले पैसे की डिमांड करने लगे. फिर अचानक से मरीज ग्लूकोज की बोतल की नाली तोड़ के बाहर आ गया. घटना मध्य प्रदेश गीता देवी हॉस्पिटल रतलाम की है. देखें वीडियो
डॉक्टर्स ने मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती किया और फ़ैमिली वालो को बोला के तुम्हारा भाई कोमा में चला गया है ।
— H̤🅰️ⱤVÉÈ (@Entidoto) March 5, 2025
और हॉस्पिटल वाले पैसे की डिमांड करने लगे ।
फिर अचानक से पेशेंट गुलूकोस की बॉटल की नाली तोड़ के बाहर आ गया ।
घटना मध्य प्रदेश गीता देवी हॉस्पिटल रतलाम की है । pic.twitter.com/Vr4ft0J808
बताया जा रहा है कि मामला रतलाम के एक निजी अस्पताल का है. मरीज को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. मरीज के परिजनों का आरोप है कि मरीज को कोमा में बताया गया. हॉस्पिटल मैनेजमेंट महंगी दवाइयां मंगवा रहा था. जबकि मरीज पूरी तरह होश में था. वीडियो में एक महिला पूरी बात बताती नजर आ रही है.