Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दोनों नन्हे जानवरों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि नन्हा हैम्स्टर शरारत के मूड में है. वो अपने बड़े भाई से पंगा ले रहा है. लेकिन, जल्द ही बड़े भाई ने बता दिया कि उससे पंगा लेना नन्हे हैम्स्टर को महंगा पड़ सकता है. बड़े भाई की गुड़की के बाद छोटा हैम्स्टर भी शांत हो गया, वो अपने पंजों से बड़े भैया के सिर सहलाने लगा, मानो कह रहा हो गुस्सा क्यों करते हो…
वीडियो में क्या दिख रहा?
वीडियो में दिख रहा है कि दो हैम्स्टर सोफा पर कुछ कर रहे हैं. इसी दौरान एक हैम्स्टर जो आकार में छोटा है शायद छोटा भाई है, वो मस्ती के मूड में हैं. वो लगातार अपने बड़े भाई से पंगा ले रहा है. उसकी पूंछ को अपने दांतों से पकड़ लिया है. इसी समय बड़े वाले हैम्स्टर को गुस्सा आ जाता है, वो तेजी से चीखते हुए छोटे हैम्स्टर को ऐसा न करने की वॉर्निंग देता है. नन्हा हैम्स्टर समझ गया कि आगे भाई से पंगा लेने उसकी सेहत के लिए ठीक नहीं है. वो सरेंडर करते हुए अपने पंजे से बड़े वाले चूहे के सिर सहलाने लगता है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो को @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इसे अब तक करीब 2 लाख लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक और शेयर भी किया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘क्या एक हैम्स्टर ने दूसरे हैम्स्टर को पालतू बना लिया?’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘पहले किसी गुंडे की तरह पूंछ काटा अब संत की तरह सॉरी बोल रहा है.’कई यूजर्स ने इमेजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है.