Viral Video: एक बच्चे के लिए उनकी दुनिया उसकी मां होती है. खास कर जानवरों में तो मां ही सब कुछ होती है. उन्हें खाना खिलाना, उनका ख्याल रखना, दूसरे शिकारियों से उन्हें बचाना… सब उनकी मां की जिम्मेदारी होती है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है.25 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि हंस के बच्चे अपनी मां की पीठ पर दोनों पंखों के बीच बैठकर बड़े आराम से तैर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस क्यूट वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया है.
वीडियो में क्या दिख रहा?
वीडियो में दिख रहा है कि एक हंस की पीठ पर उसके दो बच्चे बैठे हैं. दोनों बच्चे अपनी मां की पंखों के अंदर छिपे हुए हैं. बीच-बीच में दोनों बच्चे पंखों के बीच से अपने सिर निकालकर आप पास के नजारे भी देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो को काफी पसंद किया गया है. इस क्यूट वीडियो को हजारों लोगों ने पसंद किया है. कई लोगों ने वीडियो को लाइक और शेयर किया है.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इसे अब तक एक लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को कई लोगों ने लाइक और शेयर किया है.
कई लोगों ने किया कमेंट
वायरल हो रहे वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है. कोई यूजर ने वीडियो को ब्यूटीफुल कहा है तो किसी ने वीडियो पर अमेजिंग लिखा है. एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा ‘हंसों के बारे में यह कभी नहीं पता था, क्या ऐसे और भी पक्षी हैं जो ऐसा करते हैं?’ वहीं एक और यूजर ने लिखा है ‘प्यार का सुंदर रूप.’ कई अन्य यूजर्स ने भी वीडियो पर कमेंट किया है.