Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है. वीडियो को देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा. वीडियो में जो दिख रहा है वो चोरी नहीं लूट है. चलती ट्रेन से मोबाइल की लूट हो रही है. सबसे बड़ी बात की फोन लूटने वाला सामने खड़ा है लेकिन ट्रेन के काफी स्पीड में होने के कारण पीड़ित उसे उतरकर पकड़ नहीं सकता. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. लोग वीडियो को देखकर भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
चलती ट्रेन से लूटा फोन
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh के आईडी से शेयर किया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. अब तक वीडियो को 64 हजार लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने वीडियो को शेयर किया है. सबसे बड़ी बात की चोर ने खुद इस पूरे वीडियो को रिकॉर्ड करवाया है. अपनी हरकत पर वो काफी खुश भी है.
पाकिस्तान का है वीडियो!
इस वीडियो के पाकिस्तान का होने का दावा किया जा रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स हाथों में प्लास्टिक का एक डंडा लिए खड़ा है. बगल से ट्रेन गुजर रही है. देखने से लग रहा है कि वो शख्स मौके के इंतजार में है. इसी दौरान ट्रेन की गेट में खड़ा एक शख्स शायद अपने फोन से सेल्फी ले रहा था. अचानक से चोर हरकत में आया और उसने शख्स के हाथों पर प्लास्टिक के डंडे से जोरदार वार किया. हमले के बाद शख्स के हाथ से फोन छूट गया, जिसे चोर ने उठा लिया. फोन लूट लेने के बाद चोर खुशी से उछलने लगा.
कई लोगों ने किया कमेंट
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसपर काफी कमेंट किया है. कई यूजर्स ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं. एक यूजर ने लिखा ‘भाई को तो चोरी में भी स्टाइल चाहिए!’ एक यूजर ने लिखा ‘बाबर आजम से ज्यादा स्ट्राइक रेट.’ वीडियो पर कई और यूजर्स ने ढेरों कमेंट किया है. सोशल मीडिया पर भी इसे काफी लोगों ने देख लिया है.