Viral Video: भालू की गिनती जंगल के सबसे खतरनाक शिकारियों में होती है. अपने घातक पंजे और मजबूत जबड़े से यह अपने शिकार को बड़ी आसानी से चीर-फाड़ देता है. लेकिन सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है कि उसमें दिख रहा है कि एक भालू के सामने एक कुत्ता डटकर खड़ा हो गया. यहां तक की कुत्ते का साहस देखकर भालू घबराकर वहां से निकल गया. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ यूजर्स कुत्ते को लकी मान रहे है कि भालू ने हमला नहीं किया. कुछ यूजर्स कुत्ते के साहस की प्रशंसा कर रहे हैं.
भालू के सामने कुत्ते ने दिखाया दम
वीडियो में दिख रहा है कि एक बड़ा सा ब्राउन बियर गोल्डेन रिट्रीवर डॉग के सामने आ गया. लेकिन, भालू को देखकर कुत्ता डरा नहीं उल्टे उसपर तेज आवाज में भौंकने लगा. भालू वहीं हमला करने के इरादे से आया था, लेकिन कुत्ते का साहस देख वो थोड़ा सहम गया. पहले वो धीरे-धीरे कुत्ते की तरफ बढ़ा, फिर उसकी चाल और धीमी हो गई. इसके बाद वो कुछ देर कुत्ते का सामने रुका और फिर वहां से चला गया. इस पूरे घटनाक्रम में यह कुत्ता एक बार भी भालू से डरा नहीं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
भालू और कुत्ते के एनकाउंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को यूजर्स ने काफी पसंद किया है. इसे अब तक 4 लाख लोगों ने देख लिया है. साढ़े 7 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘यह एक काला भालू है जो भालुओं में सबसे ज़्यादा शांत स्वभाव का होता है. हो सकता है कि किसी भूरे भालू ने उस कुत्ते को टुकड़े-टुकड़े कर दिया हो.’ एक और यूजर ने लिखा ‘वह कुत्ता सचमुच भाग्यशाली है कि भालू ने उस पर हमला नहीं किया.’ एक और यूजर ने लिखा ‘उनकी बहादुरी को भुलाया नहीं जाएगा.’