Viral Video: दुनिया भर में सांपों की ढेरों प्रजातियां हैं. इनमें कुछ बहुत जहरीले हैं तो कुछ सांपों की प्रजातियों में जहर नहीं होता है. कुछ सांपों को छोड़कर इनकी अधिकतर प्रजातियां काफी खतरनाक होती है. इन्हीं में से एक है ब्लू कोरल स्नेक. यह सांप जितना सुंदर दिखता है उतना ही यह जहरीला होता है. इसकी एक बूंद जहर कई लोगों को मार सकता है. सोशल मीडिया पर ब्लू कोरल स्नेक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दुनिया के घातक सांपों में आता है कोरल ब्लू स्नेक
ब्लू कोरल स्नेक एक आकर्षक रंग वाला पतला और मध्यम आकार का सांप है. इसके शरीर का रंग गहरा नीला होता है, जिसमें काफी चमक होती है. दोनों बगल से इसके सफेद या हल्के नीले रंग की धारियां बनी होती है. इसके काले रंग का डॉट होती है तो इसे और आकर्षक बनाता है. इसका सिर और पूछ का रंग लाल होता है. छोटा और पतला होने कारण यह काफी फुर्तीला भी होता है. सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि एक बड़े से पत्ते पर ब्लू कोरल स्नेक कुंडली मार बैठा है. उसके सिर और पूंछ लाल रंग के हैं.
काफी शर्मीले स्वभाव के होते है कोरल ब्लू स्नेक
कोरल ब्लू स्नेक आमतौर पर दक्षिण-पूर्व एशिया में पाए जाते हैं. ये सांप काफी ज्यादा जहरीला होता है. इसके काटने से इंसान की अगर जान बच भी जाती है तो वो आजीवन अपंग बना रहता है. इनकी प्रजाति काफी शर्मीले स्वभाव की होती है. यह इंसानों से बचती है. जब तक उन्हें गुस्सा न आए या इन्हें भागने का रास्ता ना मिले तब तक ये हमला नहीं करते. कोरल ब्लू स्नेक दूसरे सांपों को भी खाते हैं.
कई यूजर्स ने किए कमेंट
सोशल मीडिया पर कोरल ब्लू स्नेक का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @kamleshksingh के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने कोरल ब्लू सांप के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. कईयों ने इसे बहुत खूबसूरत कहा है. कई यूजर्स ने कहा कि सुंदर लेकिन बहुत किलर सांप.