Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बैगनी रंग की साड़ी पहने एक बुजुर्ग महिला जमकर ठुमके लगा रही हैं. वीडियो देखकर लग रहा है कि घर में कोई समारोह है. बहुत सारी महिलाएं एक कमरे में बैठी हुई हैं और बैकग्राउंड में गाना बज रहा है.
तभी बुजुर्ग दादी आती हैं और जमकर ऐश्वर्या राय के फेमस गाने ‘कजरा रे’ पर डांस करने लगती हैं. उन्हें फिल्मी गाने पर इस तरह थिरकते देखकर ऐसा लगता है मानो वह फिर से जवान हो गई हैं. उनकी अदाएं किसी अदाकार से कम नहीं लगती हैं. उन्हें देख आस-पास बैठे लोग उठकर आते हैं और उनके साथ नाचना शुरू कर देते हैं. सोशल मीडिया पर बुजुर्ग दादी के इस वीडियो को बहुत प्यार मिल रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में पोस्ट किया गया है.
यह भी पढ़े: Viral Video: लड़की ने सांप से बांधी चोटी, वीडियो देखकर कांप जाएगा कलेजा