Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बहुत मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी बुजुर्ग मां को मदर्स डे के मौके पर डिस्को लेकर आया है. दोनों यहां फिल्मी गाने पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि बुजुर्ग महिला डिस्को में साड़ी पहनकर खुशी से झूम रही हैं. उनके साथ उनका बेटा भी कदम से कदम मिलाकर ठुमक रहा है.
सभी युवाओं के साथ महिला ‘कमरिया’ गाने पर ऐसे ठुमक रही हैं मानो वह फिर से बच्ची बन गई हों. महिला ने गुलाबी रंग की साड़ी पहन रखी है और उनके बेटे ने काले रंग का शर्ट और पैंट पहना है. जैसे-जैसे गाने की आवाज बढ़ती, वैसे-वैसे दोनों का उत्साह भी बढ़ता. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने पूरा कमेंट सेक्शन महिला और उनके बेटे की तारीफों से भर दिया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
यह भी पढे: Viral Video: बिल्ली को स्काई डाइविंग करवाने पहुंचा मालिक, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान