Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जो लोगों के दिलों में अपनी जगह बना पाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसने लोगों के दिलों को छू लिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मादा वनमानुष 4 सेर के बच्चों का ख्याल रख रही है. वह बिल्कुल एक मां की तरह उनको गोद में उठाकर दुलार कर रही है.
बताया जा रहा है कि यह चारों सेर के बच्चे अपनी मां से बिछड़कर अनाथ हो गए हैं. तभी से यह मादा वनमानुष उनकी मां की तरह उनका ख्याल रख रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मादा वनमानुष सभी बच्चों के साथ खेल रही है. सभी बच्चे उन पर आकर कूदते हैं, तरह-तरह के करतब करके उन्हें दिखाते हैं. मां उन्हें बस प्यार से देखती रहती है.
वीडियो में चिड़ियाघर में बैठी इस मादा वनमानुष को बोतल से सेर के बच्चों को दूध पिलाते हुए भी देखा जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया करते हुए मादा लंगूर की सराहना की है.
यह भी पढ़े: Viral Video: प्लास्टिक की बोतलों से बनाकर नाव, नदी में करने चले बोटिंग, वीडियो देखकर घूम जाएगा सिर