Viral Video : हर साल नाग पंचमी के अवसर पर उत्तर भारत के गांवों में आस्था और परंपरा से भरे आयोजन होते हैं. बिहार में यह त्योहार खास उल्लास के साथ मनाया जाता है, जहां श्रद्धालु सर्प देवी माता विशहरी की पूजा करते हैं. पिछले सौ वर्षों से भी अधिक समय से इस पर्व में लोग जिंदा सांपों को हाथ, कंधे या सिर पर रखकर श्रद्धा भाव से जुलूस में शामिल होते हैं. साथ ही अपनी भक्ति प्रकट करते हैं. जहां कुछ लोग इस आयोजन में दिखने वाले साहस और सांस्कृतिक महत्व की सराहना करते हैं. वहीं कई लोग इंसानों और सांपों को होने वाले संभावित नुकसान को लेकर चिंता जताते हैं. इसका एक वीडियो सामने आया है. देखें क्या नजर आ रहा है वीडियो में.
बिहार के मिथिला क्षेत्र के लोगों के लिए यह जीवित विरासत
बिहार के मिथिला क्षेत्र के लोगों के लिए यह उत्सव सिर्फ एक जुलूस नहीं है, बल्कि यह जीवित विरासत, परंपरा से किया गया एक सांस्कृतिक संकल्प और सामूहिक पहचान का गहरा क्षण है. इसी तरह इस वर्ष भी बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया घाट पर आयोजित नाग पंचमी मेले ने सैकड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित किया. इस मेले को खास बनाने वाली परंपरा है जीवित सांपों को साथ लेकर चलना, जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी शामिल होते हैं. इस आयोजन की शुरुआत सिंघिया बाजार स्थित मां भगवती मंदिर में पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद जुलूस बूढ़ी गंडक नदी के किनारे की ओर बढ़ा.
क्या नजर आ रहा है वायरल वीडियो में
मेले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें भाग लेने वाले लोग कोबरा और दूसरे सांपों को अपनी गर्दन, बांहों में लपेटे हुए या फिर उन्हें अपने सिर पर संतुलित करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोग इन सांपों को लाठी में लपेटे हुए ले जा रहे थे, जबकि कुछ ने कथित तौर पर साहसिक करतब दिखाए.