Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आंखों पर विश्वास करना मुश्किल है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बिल्ली का बच्चा तालाब के किनारे खड़ा है. तभी अचानक से एक विशाल अजगर आ जाता है, जिसे देखकर बिल्ली का बच्चा डर जाता है लेकिन पीछे नहीं हटता. अजगर जल्दी से अपना मुंह खोलता है और उसे दबोच लेता है. हैरानी तो तब होती है जब अजगर उसे मारता नहीं है, बल्कि उसे उठाकर नदी से दूर ले जाने लगता है.
पहले लगता है कि शायद अजगर उसे जमीन पर मरने के लिए लेकर जा रहा है, लेकिन थोड़ी देर बाद जो वीडियो में दिखता है, वह शायद ही किसी ने सोचा होगा. अजगर बिल्ली के बच्चे को उठाकर उसकी मां के पास ले जाता है. उसकी मां बाकी बच्चों को जहां सुला रही होती है, अजगर उस बिल्ली के बच्चे को भी वहीं लाकर छोड़ देता है. उसकी मां जल्दी से उसे अपने पास ले गले लगाकर बैठा लेती और अजगर को देखने लगती है. उसे देखकर लगता है कि मानो वह अजगर का धन्यावाद कर रही है. यह वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.
यह भी पढ़े: Viral Video : खूंखार कुत्ता महिला पर झपटा, डरावना वीडियो वायरल