Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स प्याले में कीड़ा भरकर बंदर को खिलाने की कोशिश कर रहा है. पहले तो बंदर खाना समझकर पास आया, लेकिन जैसे ही उसके प्याले में कीट देखा बुरा सा मुंह बनाकर उस शख्स को ही घूरने लगा. 13 सेकंड के वीडियो में बंदर की प्रतिक्रिया देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी.
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर बंदर की प्रतिक्रिया वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया है. वीडियो को काफी लोगों ने पसंद किया है. अब तक वीडियो को तीन लाख से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया है.
कई यूजर्स ने किया कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा ‘मंकी को पता है कि क्या हो रहा है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘बंदर बेवकूफ नहीं है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘मैं बंदर हूं, मूर्ख नहीं. जंगली और मूर्ख को भ्रमित मत करो.’ इस वीडियो पर कई और यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई यूजर्स ने इमोजी बनाकर रिएक्शन जताया है.