Viral Video: सोशल मीडिया पर रूह कंपा देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सैलून में चेहरे पर फेस पैक लगाकर बैठा हुआ है. वहीं सैलून में काम करने वाला व्यक्ति उसके सामने खड़ा है. उसके हाथों में एक ब्लेड है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि व्यक्ति तेजी से युवक के चेहरे पर ब्लेड चलाने लगता है. जिसे देखकर लोगों की आत्मा कांप जाती है. आदमी बिना रुके कई बार उसके चेहरे पर ब्लेड चला देता है. लेकिन हैरानी की बात तो तब होती है, जब इतनी बार ब्लेड लगने के बाद भी युवक के चेहरे से खून का एक कतरा तक नहीं निकलता है.
दरअसल, व्यक्ति ने तेजी से लेकिन बड़े ही सावधानी से व्यक्ति के चेहरे पर ब्लेड चलाया था, जिससे केवल फेस पैक ही चेहरे से निकला. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने युवक के प्रति चिंता जाहिर की है. साथ ही लोगों ने वीडियो या अन्य किसी भी कारण से सैलून में इस तरह की खतरनाक गतिविधि न करने की मांग की है.
यह भी पढ़े: Viral Video: ‘जंगल का राजा’ होगा अपने घर में! शेरनी का रौद्र रूप देख भीगी बिल्ली बना शेर, देखें वीडियो