Viral Video : मध्य प्रदेश के सतना जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला अपने पति को कमरे में बंद कर उसकी पिटाई करते नजर आ रही है. वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. इस वीडियो पर लोग लगातार रिएक्शन दे रहे हैं और पति के प्रति सहानुभूति प्रकट कर रहे हैं. घटना सतना के सिंधी कैंप इलाके की बताई जा रही है. देखें वीडियो
मध्य प्रदेश, सतना
— Azad Bhupendra Bharti (@Bhupend50Azad) March 24, 2025
यहाँ एक पत्नी ने अपने पति को कमरे में बंद किया और उसके बाद ख़ूब पीटा पति पिटता रहा और चीखता रहा
जिस तरह से पुरुषों पर अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं, उसके अनुसार अब "पुरुष बचाओ"अभियान चलाना चाहिए।#Satna #DomesticViolence #BreakingNews @Collector_Satna @satna_sp pic.twitter.com/W4qCe6eYFC
वीडियो में नजर आ रहा है कि पति अपनी पत्नी के साथ बातचीत करते हुए मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. पत्नी उसे रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए कह रही है, लेकिन पति इनकार कर देता है. वह कहता है कि उसे डर लगता है, इसलिए वह वीडियो बना रहा है. इसी बीच पत्नी गुस्से में आ जाती है और कमरे का दरवाजा बंद कर देती है. इसके बाद पति को पीटना शुरू कर देती है.
पति ने मां से लगाई मदद की गुहार
जब पत्नी अपने पति को पीट रही थी, तो उसने अपनी मां को मदद के लिए पुकारा. वीडियो में नजर आ रहा रहा है कि महिला अपने पति का गला पकड़ती है. उसे थप्पड़ मारती है. पति बार-बार खुद को बचाने का प्रयास करता है, लेकिन पत्नी उस पर हमला करती रहती है.
यह भी पढ़ें : खिलाड़ी नहीं नीता अंबानी ने ‘हीरा’ खरीदा है, गेंद से बल्लेबाज छलनी, तो संस्कार से पब्लिक का दिल, देखें Video
सोशल मीडिया पर आ रहा है रिएक्शन
वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस घटना पर अपनी अलग-अलग राय सोशल मीडिया यूजर दे रहे हैं. कुछ यूजरकह रहे हैं कि घरेलू हिंसा सिर्फ महिलाओं के खिलाफ ही नहीं, बल्कि पुरुषों के खिलाफ भी होती है. वहीं, कुछ यूजर से पारिवारिक विवाद बता रहे हैं. Azad Bhupendra Bharti @Bhupend50Azad नाम के यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा– मध्य प्रदेश, सतना यहां एक पत्नी ने अपने पति को कमरे में बंद किया और उसके बाद ख़ूब पीटा पति पिटता रहा और चीखता रहा. जिस तरह से पुरुषों पर अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं, उसके अनुसार अब “पुरुष बचाओ”अभियान चलाना चाहिए.