Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको भी भवुक कर देगा. वीडियो असम के काजीरंगा नेशनल पार्क का है. इसमें नजर आ रहा है कि एक हाथी का बच्चा अपनी मां से दोबारा मिल रहा है. वीडियो भारतीय वन सेवा के रिटायर्ड अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया. वीडियो में दिख रहा है कि एक नन्हा हाथी अपने झुंड और मां से बिछड़कर वन अधिकारियों की ओर दौड़ता है. बाद में वन विभाग ने जरूरी तरीकों का इस्तेमाल कर उसे उसकी मां से फिर से मिला दिया. देखें आप भी ये वायरल वीडियो.
वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे मां से बिछड़ने पर छोटे जानवर भी घबरा जाते हैं. हाथी का बच्चा डरा और उलझन में वन अधिकारियों की गाड़ी की ओर दौड़ता है. वह बेचैन दिख रहा है. इसके बाद वन विभाग की टीम सावधानी से उसे उस दिशा में ले जाती है जहां उसकी मां को आखिरी बार देखा गया था. मां को देखते ही वन अधिकारी हाथी के बच्चे की सूंड पर उसकी मां का गोबर लगाते हैं, ताकि उस पर से इंसानी गंध हटे और मां उसे पहचानकर अपनाए. यह तरीका सफल रहता है. विदा लेते समय हाथी का बच्चा अपने रक्षक को अनोखे तरीके से धन्यवाद देता है.
वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि हाथी का बच्चा अपनी मां के साथ चलते हुए नजर आ रहा है, वहीं पीछे से अधिकारी की आवाज गूंजती है, “हाँ, जा। जा, जा, जा.”